India-China Tension: भारत का बड़ा फैसला, Russia से 21 MiG-29 और 12 Sukhoi की खरीद | वनइंडिया हिंदी

2020-07-02 1,751

The Defence Ministry on Thursday gave its approval for the Indian Air Force to speedily procure 21 MiG-29 fighter jets besides 12 Sukhoi MK1 from Russia – a key development that comes in the middle of a almost two-month long military standoff with China.

भारत-चीन सीमा पर तनाव के बीच मोदी सरकार ने देश की सैन्य ताकत को मजबूत करने के लिए बड़ा कदम उठाया है. रक्षा अधिग्रहण परिषद ने लड़ाकू विमानों और हथियारों की खरीद के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. गुरुवार को रक्षा अधिग्रहण परिषद की बैठक में 21 मिग-29 और 12 सुखोई लड़ाकू विमानों की खरीद के प्रस्‍ताव को मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही 59 मिग-29 लड़ाकू विमानों के अपग्रेडेशन की भी मंजूरी दी गई है. मिग-29 लड़ाकू विमानों की खरीद रूस से की जाएगी. साथ ही मौजूदा मिग-21 लड़ाकू विमानों का अपग्रेडेशन भी से कराया जाएगा.

#IndiaChinaTension #Russia #MiG29 #Sukhoi

Videos similaires